Presidential Election 2022 से पहले एक तरफ जहां Yashwant Sinha और Draupadi Murmu पर बात हो रही है वहीं एक चीज़ जो इस Election में सबसे ज्यादा फेमस हो रही है वो है Plane में सफर कर रहा Mr. Ballot Box. जिसकी कुछ तस्वीरें भी Social Media पर दिखाई दे रही हैं. तो हमने सोचा क्यों न आपको Bin Manga Gyan के ज़रिए ये बताया जाए कि आखिर क्यों राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदान पेटी प्लेन से सफर करती है? और साथ ही बात होगी इस सवाल पर कि जब पूरे देश में चुनाव के दौरान Electronic Voting Machine का इस्तेमाल होता है तो फिर President Election में EVM का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की रिपोर्ट.